केवल आंकड़ो और योजनाओं की 'आतिशबाजी' है पीएम मोदी का भाषण: शिवसेना

<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई</strong>: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण की आलोचना करते हुए शिवसेना ने कहा, " यह महज आंकड़ों, घोषणाओं और योजनाओं की आतिशबाजी है.’’ रुपये के कमजोर होने के लिये भी शिवसेना ने सरकार की आलोचना की. शिवसेना ने दावा किया कि पीएम मोदी ने भाषण में जहां अपनी सरकार के विकास प्रमाण पत्रों पर जोर दिया वहीं उन्होंने भारतीय रुपये की गिरावट को नजरअंदाज किया. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के  सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है.</p> <p style="text-align: justify;">कमजोर होते रुपये के संकट से उबरने के लिये आरबीआई कोई संभावित हस्तक्षेप करता, इससे पहले ही चार अगस्त को रुपये में ऐतिहासिक गिरावट आई और एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 70 रुपये तक पहुंच गयी. इस संदर्भ में शिवसेना ने बीते चार साल में बीजेपी के शासन में उसके विकास के दावों पर सवाल खड़ा किया. पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री का भाषण सिर्फ आंकड़ों, घोषणाओं और योजनाओं की आतिशबाजी था और इसी उद्देश्य के लिये लाल किले का इस्तेमाल किया गया.’’ शिवसेना ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि कांग्रेस के शासन में विकास थम गया. हालांकि रुपया जरूर आज ऐतिहासिक निचले स्तर को छू गया. जब एक डॉलर 70 रुपये के बराबर हो जाये तो यह अच्छी अर्थव्यवस्था और विकास का संकेत नहीं है.’’</p> <p style="text-align: justify;">संपादकीय में यह भी कहा गया कि विपक्ष में रहते हुए बीजेपी रुपये की गिरावट को लेकर संप्रग सरकार पर हमलावर रहती थी और इसके लिये भ्रष्ट राजनीति एवं आर्थिक घोटालों को जिम्मेदार ठहराती थी. पार्टी ने पूछा कि क्या पिछले चार साल में रुपये में गिरावट की वजह पहले के शासन के दौरान की वजहों से अलग हैं. शिवसेना ने मोदी के उस बयान पर भी सवाल खड़ा किया कि भारत ‘‘सुपरपावर’’ बनेगा जबकि इस समय रुपये में गिरावट आ रही है. सामना’ में लिखा है, ‘‘प्रधानमंत्री ने एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी का हवाला देकर कहा कि पांच करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं. प्रधानमंत्री को इस संगठन का नाम बताना चाहिए और यह भी खुलासा करना चाहिए कि ये पांच करोड़ भारतीय कहां हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;"> इसमें कहा गया कि पीएम मोदी ने कल स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान‘‘भगवा’’ पगड़ी पहनी. शिवसेना ने दावा किया कि यह महज वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले हिंदू मतदाताओं तक पहुंचने की मुहिम है. शिवसेना ने पूछा, ‘‘क्या भगवा पगड़ी पहनने से हिंदुत्व के सवाल का समाधान हो जायेगा?’’ उसने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, समान नागरिक संहिता, अनुच्छेद 370 और कश्मीरी पंडितों के भविष्य पर भी जानकारी मांगी. शिवसेना ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं, तकरीबन हर जाति सड़कों पर उतर आयी है और पिछड़ा होने का हवाला देकर आरक्षण मांग रही है. पार्टी ने तंज कसा कि जाति प्रणाली खत्म करने के बजाय प्रधानमंत्री ने यह दोहराया कि जाति आधारित आरक्षण बना रहेगा. </p>

from home https://ift.tt/2w9OTL4
केवल आंकड़ो और योजनाओं की 'आतिशबाजी' है पीएम मोदी का भाषण: शिवसेना केवल आंकड़ो और योजनाओं की 'आतिशबाजी' है पीएम मोदी का भाषण: शिवसेना Reviewed by Unknown on August 16, 2018 Rating: 5

No comments:

TeaFloor [CPS] IN
Powered by Blogger.