कश्मीर: 10 पुलिसकर्मियों के परिजनों का अपहरण कर हिज्बुल आतंकी बोला- 'घर वालों के बदले, घर वाले'

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है. पिछले करीब 40 घंटे में दक्षिण कश्मीर से आतंकियों ने 10 स्थानीय पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को निशाना बनाते हुए कई को अगवा कर लिया. आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ने इस बीच धमकी देते हुए 'घर वालों के बदले घर वाले' कहा है. दरअसल, कल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सुप्रीम कमांडर सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था. हिज्बुल पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद से संचालित होता है.</p> <p style="text-align: justify;">हिज्बुल आतंकी रियाज नायकू ने <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/jammu-kashmir"><strong>जम्मू कश्मीर</strong></a> से अपहरण किये गये लोगों की जिम्मेदारी ली है. उसने कहा, ''पुलिस ने हमको मजबूर किया है यह सब करने के लिए. अब कान के बदले कान, मकान के बदले मकान. घर वालों के बदले घर वाले. अब किसी के लिए माफ़ी नहीं. जिसको अपनी जान प्यारी है चुप चाप नौकरी छोड़ दे वरना मौत के लिए त्यार रहे.'' आपको बता दें सुरक्षाबलों को रियाज उर्फ मोहम्मद बिन कासिम की लंबे समय से तलाश है और उसे A++ कैटगरी में रखा गया है. घाटी में 2010 से सक्रिय है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2PjJVmQ" target="">जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 35A पर SC में सुनवाई जनवरी तक टली</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">कश्मीर पुलिस ने आज ट्वीट कर कहा कि अगवा किये जाने की घटना पुलिस के संज्ञान में है. हम जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. आपको बता दें कि एक डीएसपी के परिजन समेत कम से कम 10 पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों का आतंकियों ने अपहरण किया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक एक अधिकारी ने कहा कि आंतकवादियों ने कम से कम पांच लोगों को शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और अवंतिपोरा से अगवा किया है.</p> <p style="text-align: justify;">अगवा किए गए लोगों के परिजन जम्मू-कश्मीर पुलिस में काम करते हैं. इसी घटना में गांदरबल जिले से अगवा किए गए पुलिसकर्मी के पारिजन को आंतकवादियों के बुरी तरह पिटाई करने के बाद छोड़ दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/pakistan-kashmir-issue-india-to-imran-khan-govt-in-un-security-council-953013">पाकिस्तान ने अलापा कश्मीर राग तो भारत ने इमरान खान की सरकार से कहा- आपके इरादे नेक नहीं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">अपहरण की इन घटनाओं के बाद दक्षिण कश्मीर में अधिकारियों ने हाई अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के अगवा परिजनों को ढूंढ़ने के लिए दक्षिण कश्मीर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाने का फैसला किया है. गुरुवार की शाम को सुरक्षा बलों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जहां फैसला किया गया था कि अगवा हुए लोगों का पता लगाने के लिए शुक्रवार सुबह ही बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया जाएगा.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2oqByue" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2wAjL7t
कश्मीर: 10 पुलिसकर्मियों के परिजनों का अपहरण कर हिज्बुल आतंकी बोला- 'घर वालों के बदले, घर वाले' कश्मीर: 10 पुलिसकर्मियों के परिजनों का अपहरण कर हिज्बुल आतंकी बोला- 'घर वालों के बदले, घर वाले' Reviewed by Unknown on August 31, 2018 Rating: 5

No comments:

TeaFloor [CPS] IN
Powered by Blogger.