<strong>नई दिल्ली</strong><strong>:</strong> बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जियोर्जिया एंड्रियानी से रिश्तों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. खान अक्सर पार्टीज, आउटिंग के साथ-साथ एंड्रियानी के साथ डिनर के लिए जाते देखे गए हैं. वहीं अब इन दोनों के रिश्ते को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल खबर ये है कि अब ये दोनों अपने रिश्ते को आगे ले जाते हुए शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अपनी एक्स वाइफ मालाइका अरोड़ा खान से तलाक होने के बाद अरबाज काफी अकेलापन महसूस कर रहे थे. जिसके बाद जियोर्जिया उनकी लाइफ में आईं और उनकी लाइफ में वापस रौनक आ गई. अपने अकलेपन से जूझ रहे अरबाज को भी उनकी कंपनी भा गई. जिसके चलते अरबाज ने भी अब जियोर्जिया से शादी करने का फैसला लेने का मूड बना रहे हैं. हालांकि अरबाज ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ भी नहीं कहा है. और जब भी इस मामले से जुड़े सवाल अरबाज से पूछे जाते तो वह किनारा कर लेते. <strong>गर्लफ्रेंड के साथ मनाया जन्मदिन.</strong> जियोर्जिया और अपने रिलेशन को काफी सीरियसली लेने वाले अरबाज ने हाल ही में 4 अगस्त को अपना 51वां जन्मदिन मनाया. जिसके बाद जियोर्जिया ने उस शाम के कुछ प्यार भरे पल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए थे. यही नहीं जियोर्जिया ने इन पिकचर्स में अरबाज को भी टेग किया है. जिसके बाद से ही उन दोनों की शादी की खबरों ने जोर पकड़ लिया. कहा जा रहा है कि जल्द ही बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में ढोल बज सकते हैं. जियोर्जिया ने इंस्टाग्राम पर साझा की थी ये तस्वीर <strong>18 साल बाद अलग हुए थे अरबाज-मलाइका</strong> मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अरबाज और जियोर्जिया जल्द एक-दूसरे से शादी कर सकते हैं. हालांकि अपने नए रिश्ते को लेकर अरबाज ने अभी अपने परिवार के सदस्यों की सहमति नहीं ली है. साल 1998 में मलाइका से शादी करने के 18 साल बाद इस कपल अलग होने का फैसला लिया. हालांकि अरबाज और मलाइका के बीच की दोस्ती अभी भी बरकरार है. मलाइका अक्सर अरबाज के परिवार के साथ वक्त बिताती देखी जाती हैं.
from home https://ift.tt/2Pgbi2b
from home https://ift.tt/2Pgbi2b
GOSSIP: अरबाज खान कर सकते हैं गर्लफ्रेंड जियोर्जिया एंड्रियानी से शादी
Reviewed by Unknown
on
August 16, 2018
Rating:
No comments: