सांसदों के सवालों का जवाब देने संसद में होंगे फेसबुक-ट्विटर के अधिकारी

<p style="text-align: justify;"><strong>वॉशिंगटन:</strong> अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप और सोशल मीडिया मंचों को प्रभावित करने के रूस और अन्य देशों के प्रयासों की जांच के सिलसिले में ट्विटर के सीईओ और फेसबुक के सीओओ अगले सप्ताह सांसदों के सवालों का जवाब देने के लिए संसद में पेश होंगे. ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी और फेसबुक की मुख्य ऑपरेटिंग अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग को बुधवार को सीनेट की इंटेलिजेंस कमेटी के समक्ष पेश होना है.</p> <p style="text-align: justify;">गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट के सीईओ लैरी पेज को भी सुनवाई में बुलाया गया है. गूगल की ओर से इस मामले में पेशी के लिए एक निचले स्तर के अधिकारी को भेजे जाने की पेशकश संसद पहले ही ठुकरा चुका है, हालांकि सर्च इंजन ने अभी तक बयान देने के लिए पेज को भेजने की पुष्टि नहीं की है.</p> <p style="text-align: justify;">संसद की समिति 2016 के चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अभियान के संबंध में रूस की हस्तक्षेप की जांच कर रही है. डारसी बुधवार को ‘हाउस इनर्जी एंड कॉमर्स कमेटी’ समक्ष अपना बयान देने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मास्टर स्ट्रोक :</strong> फुल एपिसोड । 29 अगस्त 2018- शोपियां में आतंकी हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2Nt7FnZ" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2wyEHvB
सांसदों के सवालों का जवाब देने संसद में होंगे फेसबुक-ट्विटर के अधिकारी सांसदों के सवालों का जवाब देने संसद में होंगे फेसबुक-ट्विटर के अधिकारी Reviewed by Unknown on August 30, 2018 Rating: 5

No comments:

TeaFloor [CPS] IN
Powered by Blogger.