<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की ओर से आयोजित 'सांझी विरासत बचाओ' सम्मेलन में पहुंचे. जहां उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह रहे. इस दौरान राहुल मजाकिया अंदाज में भी नजर आए. भाषण देने के दौरान थोड़ी आवाज के साथ <a href="https://abpnews.abplive.in/topic/rahul-gandhi"><strong>राहुल गांधी</strong></a> का माइक बंद हो गया. उसके बाद राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा कि इसे अमित शाह ने बंद कराया है. ये कहने के बाद वहां मौजूद भीड़ भी हंस पड़ी.</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a>: Congress President Rahul Gandhi says 'Amit Shah ji ne mic off kar diya' after his microphone went off during his speech at 'Sanjhi Virasat Bachao Sammelan' in Delhi. <a href="https://t.co/WZI5mjX3OD">pic.twitter.com/WZI5mjX3OD</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1030030053977931777?ref_src=twsrc%5Etfw">August 16, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;">राहुल आगे भाषण देते रहे. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी 'सोने की चिड़िया' भारत को पिंजरे में कैद कर लूटना चाहती है. राहुल ने कहा कि बीजेपी के लोग देश को सोने की चिड़िया मानते हैं लेकिन हम देश को गंगा मानते हैं</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, ''मीडिया वाले पूछते हैं कि विपक्ष के लोग बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ खड़े हैं, लेकिन सबकी विचारधाराएं अलग हैं. सोचने पर पता चला कि देश के दो अलग नजरिये हैं. एक नजरिया बीजेपी अध्यक्ष ने पेश किया है कि भारत सोने की चिड़िया है. दूसरा यह है कि हम देश को गंगा या नदी की तरह मानते हैं जो सबकी है और सबको साथ लेकर चलती है.’’</p> <p style="text-align: justify;">गांधी ने कहा, 'उनके लिए यह देश सोने की चिड़िया है. लेकिन जब हम देश को देखते हैं तो उसे नदी की तरह देखते हैं. यह देश हमारे लिए गंगा की तरह है.' उन्होंने कहा, ‘‘अंग्रेज भी भारत को सोने की चिड़िया कहते थे. अमित शाह ने भी यही कहा है. वह इस चिड़िया को पिंजरे कैद कर रहे हैं. सोने की चिड़िया का फायदा उनके 10-15 उद्योगपति मित्रों को मिलता है. बीजेपी का लक्ष्य सोने की चिड़िया को पिंजरे में बंद करके लूटना है.'</p> <p style="text-align: justify;">राहुल ने राफेल मामले को उठाते हुए कहा कि 526 करोड़ रुपये का विमान 1600 करोड़ रुपये में खरीदा है. जिस उद्योगपति को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया उसपर 45 हजार करोड़ रुपये का कर्ज है. उन्होंने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री राफेल पर एक शब्द नहीं बोले. बहुत सारे मुद्दे पर बोले लेकिन चौकीदार राफेल पर कुछ नहीं बोले.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, 'हम सब मिलकर बीजेपी को राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तथा देश से परे करेंगे. हम बीजेपी मुक्त नहीं चाहते हम सिर्फ उनकी विचारधारा को हराना चाहते हैं.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2PduIV1" target="">जेपी नड्डा ने कहा- पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">राहुल ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य के लिए भी कामना की. वाजपेयी पिछले करीब दो महीने से अस्पताल में भर्ती हैं और करीब 36 घंटे से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. राहुल 'सांझी विरासत बचाओ' सम्मेलन में शामिल होने के बाद एम्स गये, जहां वाजपेयी भर्ती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://abpnews.abplive.in/india-news/we-kashmiri-are-not-terrorists-says-former-jammu-kashmir-cm-farooq-abdullah-940458">हम आतंकवादी नहीं, भारत से अलग नहीं होना चाहते: फारुख अब्दुल्ला</a></strong></p>
from home https://ift.tt/2BcTYI4
from home https://ift.tt/2BcTYI4
भाषण देते राहुल गांधी का माइक हुआ बंद तो मजाकिया लहजे में बोले- अमित शाह ने कराया बंद
Reviewed by Unknown
on
August 16, 2018
Rating:
No comments: