फिल्मों से ब्रेक लेना और फिर वापसी करना अभिषेक के साहस को दर्शाता है : तापसी

<strong>नई दिल्ली:</strong> फिल्म से कुछ दिनों तक दूरी बनाए रखने के बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन फिल्म ‘मनमर्जियां’ से वापसी कर रहे हैं और उनकी साथी कलाकार तापसी पन्नू ने अभिनेता के ब्रेक लेने के निर्णय को ‘बहादुरी और साहस से भरा’ करार दिया है. वर्ष 2016 में ‘हाउसफुल 3’ प्रदर्शित होने के बाद अभिषेक ने सिनेमा से ब्रेक ले लिया था क्योंकि वह अपने करियर का विश्लेषण और यह किस दिशा में जा रहा है इसका आकलन कर रहे थे. कुछ समय के लिए ब्रेक लेने से ऐसा लग सकता है कि फिल्म जगत में अस्थितरता सभी के लिए एक जैसी ही है चाहे वह किसी अभिनेता की संतान हो या कोई बाहरी व्यक्ति हो. हालांकि तापसी का कहना है कि यह सिर्फ एक चीज को दर्शाता है और वह है ताकत. <strong><a href="https://abpnews.abplive.in/bollywood/black-hot-shraddha-kapoor-for-stree-promotion-952212">'स्त्री' के प्रमोशन के लिए श्रद्धा कपूर ने लिया हॉट अवतार, देखें तस्वीरें</a></strong> तापसी ने बताया, ‘‘अभिषेक चीजों को लेकर कभी कभार आश्वस्त होंगे, कभी नहीं होंगे लेकिन आप में सभी उतार-चढ़ावों में बने रहने की ताकत होना जरूरी है. तब चीजों को सुलझाने के लिए एक ब्रेक लेना और ‘मनमर्जियां’ जैसी फिल्म के साथ वापसी करना. यह उनके लिए एक पारंपरिक हीरो वाली फिल्म नहीं है. वह बहुत बहादुर हैं और ऐसा करना दिखाता है कि वह एक मजबूत व्यक्ति हैं. इसके लिए साहस चाहिए होता है.’’ <strong><a href="https://abpnews.abplive.in/bollywood/sonam-kapoors-new-look-revealed-952413">'द ज़ोया फैक्टर' में ऐसा होगा सोनम कपूर का लुक, देखें तस्वीरें</a></strong> उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि अभिषेक ने फिल्म जगत में एक कलाकार के रूप में खुद को साबित नहीं किया है. अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी ‘मनमर्जियां’ फिल्म की पटकथा कनिका ढिल्लन ने लिखी है. इसमें विक्की कौशल भी नजर आएंगे. आनंद एल राय द्वारा निर्मित यह फिल्म 14 सितंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.

from home https://ift.tt/2POk7jL
फिल्मों से ब्रेक लेना और फिर वापसी करना अभिषेक के साहस को दर्शाता है : तापसी फिल्मों से ब्रेक लेना और फिर वापसी करना अभिषेक के साहस को दर्शाता है : तापसी Reviewed by Unknown on August 30, 2018 Rating: 5

No comments:

TeaFloor [CPS] IN
Powered by Blogger.