करण जौहर ने दिया हिट होने का नया मंत्र, कहा- टूटे दिल से निकलता है अभिनय

<strong>नई दिल्ली:</strong> फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि अच्छे अभिनेता के पास टूटा दिल जरूर होना चाहिए क्योंकि तभी वह पर्दे पर शिद्दत के साथ बेहतर ढंग से अभिनय कर सकता है. आगामी रेडियो शो 'कॉलिंग करण सीजन-2' के लिए तैयार करण ने सोमवार को इश्क 104.8 एफएम के लॉन्च के मौके पर प्यार और रिश्तों के बारे में बात की. लॉन्चिंग के मौके पर अभिनेत्री नेहा धूपिया, निर्देशक इम्तियाज अली और अभिनेता रणविजय सिंह भी मौजूद थे. करण ने कहा, "मुझे लगता है कि जिन लोगों का प्यार में दिल नहीं टूटा है, वह उस तरह से अभिनय नहीं कर पाएंगे जैसे उन्हें करने की जरूरत होगी. अगर आप एक अच्छे अभिनेता हैं तो फिर आपके पास टूटा दिल जरूर होना चाहिए. इसके बिना कैमरे के सामने निश्चित भावनाओं के साथ अभिनय करना संभव नहीं होगा." <strong><a href="https://abpnews.abplive.in/bollywood/kubra-sait-makes-shocking-statements-on-her-bold-scenes-in-sacred-games-932698">एक्ट्रेस ने किया खुलासा, बोल्ड सीन्स का वीडियो पोर्न साइट पर हो रहा वायरल</a></strong> करण ने कहा, "कभी-कभी आपकी आंखें आपके दिल की कहानी कह जाती हैं, कई लोग हैं जिनकी आंखों से यह भावनाएं जाहिर होती हैं, वे अपनी जिंदगी में इस सफर से गुजरे होते हैं." करण रोमांटिक फिल्मों जैसे 'कुछ कुछ होता है', 'कल हो ना हो' और 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी करण इस शो का पहला सीजन होस्ट कर चुके हैं. पहले सीजन के दौरान भी उन्होंने कई ऐसे चौंकाने वाले खुलासे और बयान दिए थे.

from home https://ift.tt/2njyC2e
करण जौहर ने दिया हिट होने का नया मंत्र, कहा- टूटे दिल से निकलता है अभिनय करण जौहर ने दिया हिट होने का नया मंत्र, कहा- टूटे दिल से निकलता है अभिनय Reviewed by Unknown on August 07, 2018 Rating: 5

No comments:

TeaFloor [CPS] IN
Powered by Blogger.