थरूर के मुस्लिम टोपी वाले बयान पर स्वामी ने कहा- सूट बूट में तुम वेटर लगते हो

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने विवादास्पद शब्दों का इस्तेमाल किया है. थरूर ने कल पीएम मोदी के बारे में कहा था कि वो मुस्लिम टोपी से परहेज करते हैं. इसी का जवाब देते हुए स्वामी ने उन्हें वेटर तक कह दिया है. थरूर के बयान से उपजे विवाद के बीच स्वामी ने अपने ताज़ा बयान में उनसे पूछा कि तुम्हारा सूट-बूट अजीब नहीं है हमारे लिए? सूट बूट में तुम वेटर लगते हो!</p> <p style="text-align: justify;"><strong>थरूर की बातों से नॉर्थ इस्ट से लोग आहत</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/07073838/arunachal-narendramodi.jpg"><img class="alignnone wp-image-932795 size-full" src="https://ift.tt/2OfsZxi" alt="" width="700" height="481" /></a> आपको बता दें कि कल शशि थरूर ने कहा था, ''आपने उन्‍हें (मोदी) तरह-तरह के मजेदार कपड़े पहने हुए देखा होगा. लेकिन वह अभी भी एक चीज को न कहते हैं, वह हरे रंग का क्‍यों नहीं पहनते हैं?'' इन्हीं बयानों के बीच उन्होंने पीएम के उस परिधान की बात भी उठाई थी जिसमें उन्होंने नागालैंड के एक दौरे के दौरान हॉर्नबिल पहन रखा था. इसी पर बोलते हुए स्वामी ने कहा कि थरूर की बातों से नॉर्थ इस्ट से लोग आहत हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शशि थरूर कॉकटेल पार्टी से बाहर नहीं निकले</strong> स्वामी ने कहा, "(थरूर के बयान से) नॉर्थ ईस्ट के लोगों को बहुत चोट लगी है. उन्होंने इसे व्यक्त भी किया है." स्वामी ने आगे कहा कि शशि थरूर कॉकटेल पार्टी से बाहर निकले ही नहीं हैं. उन्होंने कहा, "शशि थरूर मंत्री बन गए, वो एक एमपी हैं लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क ही नहीं पड़ा." उन्होंने थरूर की संस्कृति से भाषा तक को अंग्रेज़ों से प्रभावित करार दे दिया. उन्होंने आगे कहा कि कॉकटेल पार्टी और लुटियंस पार्टी में जाने वाले थरूर इन बातों को बहुत मज़ाक में लेते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्वामी ने की थरूर के बायकॉट की अपील</strong> अपने विवादित बातों के लिए जाने जाने वाले स्वामी ने कहा कि हमारी आम पब्लिक संस्कृति को समझती है. उन्होंने हमलावर रुख में कहा कि ये कहना कि अजीब टोपी (हार्नबिल) सही नहीं है. क्या उनका सूट-बूट अजीब नहीं है हमारे (स्वामी) लिए? इसी के बाद उन्होंने थरूर को वेटर करार दे दिया. स्वामी ने ये भी कहा कि ऐसे लोगों का समाज में वहिष्कार किया जाना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देखें वीडियो</strong></p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a>: Subramanian Swamy reacts on Shashi Tharoor's remark 'why does PM refuse to wear a Muslim skull cap? Have seen him in hilarious Naga head dress&various extraordinary outfits', says 'tumhara suit-boot ajeeb nahi hai hamare liye? Suit-boot pehen ke tum waiter jaise lagte ho' <a href="https://t.co/F1CT5B6FyZ">pic.twitter.com/F1CT5B6FyZ</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1026713403572682752?ref_src=twsrc%5Etfw">August 7, 2018</a></blockquote>

from home https://ift.tt/2M2IUCI
थरूर के मुस्लिम टोपी वाले बयान पर स्वामी ने कहा- सूट बूट में तुम वेटर लगते हो थरूर के मुस्लिम टोपी वाले बयान पर स्वामी ने कहा- सूट बूट में तुम वेटर लगते हो Reviewed by Unknown on August 07, 2018 Rating: 5

No comments:

TeaFloor [CPS] IN
Powered by Blogger.