लखनऊ: आज मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी के ऑफिस पहुंच गए. ये खबर ऐसे वक्त में सामने आई है जब माना जा रहा है कि समाजवादी कुनबे में सबकुछ ठीक नहीं है. शिवपाल सिंह खुल कर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं और समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का एलान कर चुके हैं. इससे पहले मुलायम सिंह ने भी कहा था कि कोई मेरा सम्मान नहीं करता है. अखिलेश यादव लखनऊ में नहीं हैं और ऐसे में मुलायम सिंह यादव के समाजवादी पार्टी ऑफिस पहुंचने से कई तरह की चर्चाएं की जा रही हैं. हालांकि आपको बता दें कि वे एक शोकसभा में उपस्थित होने के लिए गए थे. दरअसल राज्यसभा के पूर्व सांसद दर्शन सिंह का निधन हो गया है. इसी कारण सपा ऑफिस पर शोकसभा का आयोजन किया गया था. मुलायम जब सभा को संबोधित कर रहे थे तभी उनसे समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को लेकर सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "अभी नहीं." <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="hi"><a href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%B6%E0%A4%BF%E0%A4%B5%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#शिवपाल</a> यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने के सवाल पर <a href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%AE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#मुलायम</a> सिंह यादव ने कहा “अभी नहीं “.. राज्य सभा सांसद दर्शन सिंह यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी ऑफ़िस में शोक सभा हुई <a href="https://twitter.com/abpnewshindi?ref_src=twsrc%5Etfw">@abpnewshindi</a> <a href="https://twitter.com/samajwadiparty?ref_src=twsrc%5Etfw">@samajwadiparty</a> <a href="https://t.co/xD0C8X31Rh">pic.twitter.com/xD0C8X31Rh</a></p> — Pankaj Jha (@pankajjha_) <a href="https://twitter.com/pankajjha_/status/1035117699981090817?ref_src=twsrc%5Etfw">August 30, 2018</a></blockquote> आपको बता दें कि दर्शन सिंह, मुलायम सिंह के खिलाफ जसवन्त नगर सीट से चुनाव भी लड़े थे. रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए इटावा पहुंचे. अखिलेश यादव उत्तराखंड के दौरे पर गए हुए हैं. मुलायम सिंह का समाजवादी पार्टी के ऑफिस पहुंचना सभी को इसलिए हैरान कर रहा था क्योंकि माना जा रहा है कि वो शिवपाल का साथ देने वाले हैं. पिछली बार भी इस समाजवादी झगड़े में वे शिवपाल के साथ ही खड़े दिखे थे.
from home https://ift.tt/2N3Cpit
from home https://ift.tt/2N3Cpit
अखिलेश गए हैं यूपी से बाहर, अचानक सपा कार्यालय पहुंच गये मुलायम सिंह
Reviewed by Unknown
on
August 30, 2018
Rating:
No comments: