पूर्व पीएम वाजपेयी की हालत नाजुक, बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक स्थगित की

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> बीजेपी ने 18 और 19 अगस्त को निर्धारित अपनी दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक आज स्थगित कर दी. ऐसा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्वास्थ्य की स्थिति गंभीर होने के मद्देनजर किया गया है. बीजेपी के एक नेता ने बताया, ‘‘अभी की स्थिति में राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक स्थगित कर दी गई है और बाद में आगे की तिथि को अंतिम रूप दिया जायेगा.’’</p> <p style="text-align: justify;">पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से एम्स में भर्ती हैं. उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने आज एम्स पहुंचे. पिछले करीब 24 घंटे में पीएम मोदी दूसरी बार एम्स गए हैं. वे कल शाम भी एम्स गए थे.</p> <p style="text-align: justify;">पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत आज लगातार दूसरे दिन भी बेहद नाजुक बनी हुई है और देशभर से तमाम नेता उनका कुशलक्षेम जानने के लिए एम्स पहुंच रहे हैं. वाजपेयी को फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.</p>

from home https://ift.tt/2vPdxBb
पूर्व पीएम वाजपेयी की हालत नाजुक, बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक स्थगित की पूर्व पीएम वाजपेयी की हालत नाजुक, बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक स्थगित की Reviewed by Unknown on August 16, 2018 Rating: 5

No comments:

TeaFloor [CPS] IN
Powered by Blogger.