अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 70.81 पर पहुंचा

<p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई:</strong> भारतीय रुपया गुरुवार सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 70.81 रुपये पर पहुंच गई. सुबह के सत्र के दौरान करीब 10:00 बजे भारतीय रुपया 70.68 पर पहुंच गया था. इसके बाद यह एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70.81 के स्तर पर पहुंच गया.</p> <p style="text-align: justify;">इंटरबैंक विदेशी विनिमय बाजार सुबह एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 70.58 रुपये के साथ खुला. लेकिन यह जल्द ही दबाव के चलते 70.65 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया. विश्लेषकों के मुताबिक, विदेशी निधि के लगातार निकलने, वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के अस्थिर होने से भारतीय रुपया नए निचले स्तर पर पहुंचा है.</p> <p style="text-align: justify;">आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के शोध विश्लेषक ऋषभ मारू ने आईएएनएस से कहा, "आयातकों के महीने के अंत में अमेरिकी डॉलर की मांग व कच्चे तेल की कीमतों की वजह से रुपये की कीमत गिरी है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मास्टर स्ट्रोक :</strong> फुल एपिसोड । 29 अगस्त 2018- शोपियां में आतंकी हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2Nt7FnZ" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from home https://ift.tt/2woIRqY
अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 70.81 पर पहुंचा अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 70.81 पर पहुंचा Reviewed by Unknown on August 30, 2018 Rating: 5

No comments:

TeaFloor [CPS] IN
Powered by Blogger.