नोटबंदी बड़ा घोटाला है, 15 से 20 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया गया, पीएम जवाब दें- राहुल गांधी

<p style="text-align: justify;"><strong>राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस: </strong>कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आज नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि  नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी को देश को जवाब देना चाहिए कि आपने देश पर इतनी बड़ी चोट क्यों लगाई. राहुल गांधी ने कहा कि देश की जीडीपी में इससे दो फीसदी की गिरावट आई है और इससे हजारों लोग बेरोजगार हो गए. उनके उद्योग-धंधे सब चौपट हो गए.</p> <p style="text-align: justify;">राहुल गांधी ने कहा, ''नोटबंदी एक घोटाला है. कालेधन को सफेद करने के लिए नोटबंदी की गई थी.'' उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा, ''जिस बैंक में अमित शाह डायरेक्टर थे, उसमें 700 करोड़ रुपये बदले गए. इसका जवाब भी दिया जाना चाहिए.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नोटबंदी सिर्फ कालेधन को सफेद करने के लिए लागू की गई- राहुल गांधी</strong></p> <p style="text-align: justify;">राहुल ने कहा, ''नोटबंदी के अपने फैसले पर पीएम मोदी को देश की जनता को जवाब देना चाहिए. देश के 70 सालों में पहले किसी ने भी ऐसा नहीं किया.'' उन्होंने कहा, ''आरबीआई की रिपोर्ट ये साबित करती है कि नोटबंदी का कोई फायदा नहीं हुआ. नोटबंदी सिर्फ कालेधन को सफेद करने के लिए लागू की गई थी.''</p> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">LIVE: Press briefing by CP <a href="https://twitter.com/RahulGandhi?ref_src=twsrc%5Etfw">@RahulGandhi</a> and <a href="https://twitter.com/rssurjewala?ref_src=twsrc%5Etfw">@rssurjewala</a>. <a href="https://twitter.com/hashtag/ModiDemonetisationScam?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ModiDemonetisationScam</a> <a href="https://t.co/AbMd2IvxUk">https://t.co/AbMd2IvxUk</a></p> — Congress (@INCIndia) <a href="https://twitter.com/INCIndia/status/1035133576423985153?ref_src=twsrc%5Etfw">August 30, 2018</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"></p> <p style="text-align: justify;">राहुल ने कहा, ''पीएम मोदी ने अपने 10 से 15 दिवालिया उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने और उनका कालाधन सफेद करने के लिए नोटबंदी लागू की थी.'' उन्होंने कहा, ''नोटबंदी एक घोटाला है और जो वादा पीएम करते हैं हम उसे गंभीरता से नहीं लेते, लेकिन हम उनके झूठ पकड़ते हैं. हमारा काम जनता को सच्चाई बताने का हैं और वो हम करेंगे.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राफेल डील को लेकर भी साधा पीएम मोदी पर निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">राफेल डील को लेकर भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''राफेल डील भी उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के लिए की गई. राफेल डील की जांच जेपीसी से क्यों नहीं कराई जा रही.'' उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी को राफेल डील पर देश को बताना चाहिए कि HAL को छोड़कर अनिल अंबानी को ठेका क्यों दिया गया और 500 करोड़ रुपये के विमान 1600 करोड़ रुपये में क्यों लिए गए.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिनभर की बड़ी खबरें देखें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2LB5dKw" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2MGkuPC" target="_blank" rel="noopener noreferrer">कांग्रेस नेता खड़गे की राहुल को सलाह, कहा- 'RSS जहर है, इसे चख कर देखने की जरूरत नहीं'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2MZ2j74" target="_blank" rel="noopener noreferrer">चारा घोटाला: लालू यादव ने किया सरेंडर, कोर्ट ने रिम्स अस्पताल में इलाज कराने की दी इजाजत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2PNPmvr" target="_blank" rel="noopener noreferrer">मद्रास HC फरमान, टोल प्लाजा पर VIP और जजों के लिए हो अलग लेन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2NxlIZN" target="_blank" rel="noopener noreferrer">पूर्व पीएम वाजयेपी की पहली मासिक पुण्यतिथि पर काव्यांजलि देगी BJP, पीएम मोदी के जन्मदिन से शुरू होगा 'सेवा सप्ताह'</a></strong></p>

from home https://ift.tt/2ondAA3
नोटबंदी बड़ा घोटाला है, 15 से 20 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया गया, पीएम जवाब दें- राहुल गांधी नोटबंदी बड़ा घोटाला है, 15 से 20 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया गया, पीएम जवाब दें- राहुल गांधी Reviewed by Unknown on August 30, 2018 Rating: 5

No comments:

TeaFloor [CPS] IN
Powered by Blogger.